Ticker

6/recent/ticker-posts

3 करोड़ के गांजा बरामदगी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

मोहम्मद सईद

शहडोल 30 मई। जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में मिली गांजा की भारी भरकम खेप के मामले में 10 दिनों तक चले कई तरह के कयासों, आरोपों और व्याप्त चर्चाओं के बीच आखिरकार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ही लिया। इसमें एक गांजा का पुराना तस्कर गोल्हई उर्फ काला नाग और दूसरा राजेश तिवारी उर्फ राजू शामिल है।

दर्जनों संदेहियों से की गई पूछताछ

पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विवेचना के दौरान जिले में सक्रिय गांजा तस्करों की तस्दीक की गई और संदेहियों को चिन्हित कर उनकी भूमिका का सूक्ष्म अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो दर्जन से अधिक संदेहियों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के तत्थों के आधार पर गोल्हई उर्फ कन्हैयालाल गुप्ता निवासी ब्यौहारी और राजेश तिवारी उर्फ राजू निवासी टिहकी थाना ब्यौहारी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों से अवैध गांजे के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस की पूछताछ में आगे कितने और आरोपियों के नाम सामने आते हैं। अभी इस सवाल का उत्तर मिलना भी बाकी है, कि आखिर गांजे की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और इन आरोपियों के तार किन बड़े गांजा तस्करों से जुड़े हुए हैं।

यह है पूरा मामला

यहां से अभी उल्लेखनीय है कि 19 मई को थाना जयसिंहनगर में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गिरूईखुर्द के जंगल में स्थित खेत के समीप एक झोपड़ी के सामने की जमीन पर सफेद रंग की कई बोरियों में मादक पदार्थ गांजा लावारिस अवस्था में छिपाकर रखा गया है। पुलिस के मौके पर पहुँचने पर मुखबिर की सूचना अनुसार सफेद बोरियों में संदिग्ध मादक पदार्थ मिला। प्रारंभिक परीक्षण में पाया गया कि कुल 121 बोरियों में कुल वजन 38 क्विंटल 26 किलो 100 ग्राम गांजा है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 3 करोड़ 06 लाख, 8 हजार रुपए आंकी गई। इस मामले में पुलिस ने थाना जयसिंहनगर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

Post a Comment

0 Comments