मोहम्मद सईद
शहडोल 26 मई। आईपीएल क्रिकेट में ऑन लाइन सट्टा खिलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से नगद रुपए और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। यह कार्यवाही चचाई पुलिस द्वारा की गई है।इस संबंध में थाना प्रभारी चचाई सुंद्रेश सिंह ने बताया कि मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि अमलाई निवासी शिवकुमार गुप्ता द्वारा अपने घर में अड्डा बनाकर आईपीएल क्रिकेट में ऑन लाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। इस पुख्ता सूचना के बाद चचाई पुलिस की टीम ने सटोरिए शिव कुमार गुप्ता के घर में दबिश दी तो वह घर की तीसरी मंजिल पर आईपीएल क्रिकेट grandexch.com एप्स 2 लाख रुपए coin खरीद कर उक्त एप्स के माध्यम से ऑन लाइन सट्टा खिलाते हुए मिल गया। इसके बाद पुलिस ने दुर्गा मंदिर के पास वार्ड नंबर 6 अमलाई निवासी शिव कुमार गुप्ता उम्र 55 वर्ष के घर की तलाशी ली तो पुलिस ने 9935 रुपए नगद और एक वन प्लस मोबाइल कीमत 20000 कुल कीमत 29935 रुपए मौके से जब्त किया।
लाखों का मिला ट्रांजक्शन
थाना प्रभारी चचाई श्री सिंह ने बताया कि इस ऐप्स में लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए का ट्रांजक्शन पाया गया है। साथ ही इसके स्टेट बैंक के खाता में 16 हजार और बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 63 हजार कुल 79 हजार रुपए मिला है। उक्त दोनों खातों को भी फ्रिज कराया गया है। उन्होंने बताया कि एप्स और ट्रांजक्शन डिटेल की जांच की जा रही है। पुलिस ने आई पी एल सटोरिया शिवकुमार गुप्ता के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त अधीक्षक इसरार मंसूरी के निर्देशन में इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चचाई सुंद्रेश सिंह, सउनि लालमणि चौधरी, नागेश सिंह, रावेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक संदीप मिश्रा ,आरक्षक दिलीप राय, पियूष, महिला आरक्षक सावित्री सिंह, उषा सिंह एवं साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार व पंकज मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments