मोहम्मद सईद
शहडोल 20 मई। जिले के वन परिक्षेत्र ब्यौहारी अंतर्गत तेंदूपत्ता बीन रहे तीन ग्रामीणों को पैर से कुचलकर मौत की नींद सुला देने वाले दोनों बिगड़ैल हाथियों का मूवमेंट मंगलवार को संजय गांधी टाइगर रिजर्व दुबरी की ओर होने की खबर मिली है। हाथियों के मूवमेंट वाले क्षेत्र में वन विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर गश्त बढ़ा दी गई है और लोगों को सतर्क करने के लिए मुनादी की जा रही है। इस मूवमेंट के बाद दोनों हाथियों को रेस्क्यू करने की तैयारी कर ली गई है। इन बिगड़ैल दोनों हाथियों को रेस्क्यू करने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बी टी आर) से 30 सदस्यीय रेस्क्यू टीम को संजय गांधी टाइगर रिजर्व भेजा गया है। इस टीम में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डॉक्टरों के साथ ही बांधवगढ़ के दो हाथी रामा और गौतम भी शामिल हैं। रेस्क्यू के लिए बड़ा पिंजरा भी भेजा गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में जंगली हाथियों के हमले से तीन ग्रामीणों की मौत के बाद वन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। वन विभाग ने आठ सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया है, जिसमें संजय टाइगर रिजर्व व बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, उप संचालक और डॉक्टर शामिल हैं। रेस्क्यू के लिए दो हाथियों रामा और गौतम को चिन्हित किया गया है। अधिकारियों के अनुसार संजय टाइगर रिजर्व की टीम इन दोनों हाथियों पर निगरानी रख रही है।
सतर्क निगरानी में होगा रेस्क्यू
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा ने इस संबंध में बताया कि रेस्क्यू टीम पूरी तरह तैयार है और सतर्क निगरानी के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। वन्य प्राणी विशेषज्ञों के अनुसार हाथियों को छेड़ने, खदेड़ने या परेशान करने पर वे आक्रामक हो जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने दिए थे निर्देश
यहां यह भी उल्लेखनीय है, कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X के अपने ट्विटर हैंडल पर सोमवार को पोस्ट कर ग्रामीणों पर हाथियों के हमले में तीन ग्रामीणों की मृत्यु होने पर गहरा दुःख जताया था और वन विभाग की टीम को हादसे की जांच करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने प्रत्येक मृतक के वैध आश्रित परिजन को 25-25 लाख की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।

0 Comments