Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यटन स्थल की तर्ज पर बनाया रेलवे स्टेशन, सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं लोग

मोहम्मद सईद

शहडोल 21 मई। अमृत भारत योजना के तहत इन दिनों रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर नया लुक दिया जा रहा है। बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जहां कायाकल्प का कार्य अंतिम चरण में है तो एक रेलवे स्टेशन अंबिकापुर है, जिसका उद्घाटन 22 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करने जा रहे हैं। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करते हुए इसे पर्यटन स्थल की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसका इतना शानदार लुक है, कि यह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और वहां लोग सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में 6.29 करोड़ रुपए की लागत से उन्नयन और आधुनिकी करण के कार्य किए गए हैं। 

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाते हुए सड़क का चौड़ीकरण करने के साथ ही आगंतुकों के स्वागत के लिए सुसज्जित प्रवेश द्वार बनाया गया है। यहां उन्नत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त द्वितीय श्रेणी व उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, वीआईपी कक्ष, 6 नए आधुनिक छायादार प्लेटफार्म शेड, महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगजनों के लिए आधुनिक शौचालय उपलब्ध है। यहां वॉटर फाउंटेन भी बनाया गया है जो यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन/कोच डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे, रैम्प एवं टैक्टाइल टाइल्स, 300 मीटर स्टेनलेस स्टील रेलिंग, 58 स्ट्रीट लाइट्स, बेहतर प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्ट लाइट, नवीनतम पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी स्थापित किया गया है। दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए आकर्षक पार्किंग भी तैयार की गई है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी से स्टेशन को आकर्षक बनाया गया है और।स्टेशन परिसर के बाहर एक बड़ा स्मारकीय तिरंगा झंडा भी लगाया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अंबिकापुर स्टेशन में लोक कला, संस्कृति और परंपराओं की झलक को प्रदर्शित करते हुए सरगुजा की प्रसिद्ध सीता बेंगरा गुफा की तर्ज पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। यह गुफा भी यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और लोग यहां पहुंचकर सेल्फी ले रहे हैं।

रेलवे के अधिकारियों को उम्मीद है कि अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के इस विकास से स्थानीय यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं तो मिलेंगी ही, साथ ही क्षेत्र में पर्यटन, आर्थिक गतिविधियों और सांस्कृतिक समृद्धि को भी गति मिलेगी।



Post a Comment

0 Comments