Ticker

6/recent/ticker-posts

शातिर चोरों ने हीरे के जेवरात सहित 65 लाख का माल कर दिया था पार

मोहम्मद सईद

शहडोल 10 मई। दो शातिर चोरों ने चलती ट्रेन में एक महिला यात्री का हीरे के जेवरात और नगदी से भरा पर्स पार कर दिया था। इन चोरों ने कुल 65 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया था। 4 अप्रैल को शिवनाथ एक्सप्रेस में हुई यह चोरी रेलवे पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई थी। लेकिन कहावत है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो पुलिस के सामने बौना ही साबित होता है। और ठीक हुआ भी ऐसा ही। कई दिनों की लंबी मेहनत के बाद रेलवे पुलिस इन शातिर चोरों तक पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को श्रीमती हिना दिनेश भाई पटेल के द्वारा जीआरपी थाना रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई 04 अप्रैल को वह गोंदिया से रायपुर तक गाड़ी संख्या 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच के बर्थ नंबर 21 में यात्रा कर रहीं थी, राजनांदगांव से दुर्ग के बीच उनका पर्स किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसमें डायमंड की ज्वेलरी समेत नगद 45 हजार एवं 01 मोबाईल फोन कुल कीमत 65 लाख रूपए था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर जीआरपी थाना भिलाई, चौकी दुर्ग द्वारा 04 अप्रैल को धारा 305 (सी) बीएनएस कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा, रे.सु.ब. रायपुर द्वारा आरोपियों की पतासाजी के लिए आरपीएफ के  निरीक्षक अपराध गुप्तचर शाखा भिलाई एम के. मुखर्जी के नेतृत्व में एक टॉस्क टीम का गठन किया गया। टॉस्क टीम के सदस्यों द्वारा अपराध के सभी पहलुओं की बारिकी से अवलोकन कर अपराधियों की पतासाजी तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए इतवारी, गोंदिया, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, भिलाई, रायपुर, भाटापारा एवं बिलासपुर के स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज तथा उक्त ट्रेन के कोच में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया। जिसमें पाए गये संदिग्धों की चल चित्रों एवं चित्रों का संकलन कर प्रार्थी से पहचान कराने एवं मुखबीरों को सक्रिय कर उन्हें दिखाकर पतासाजी की गई। इसके साथ ही रिजर्वेशन चार्ट में पाए गए नामों के आधार पर मुखबिरों से जुटाई गई जानकारी पर कुछ संदेहियों के नामों का अलग से उन सभी नामों एवं उनकी गतिविधियों का सत्यापन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अनेक दिनों के रिजर्वेशन चार्ट का अवलोकन/विश्लेषण कर कछ संदेहियों की पहचान की गई तथा करीब 50 होटलों के रिकार्ड/रजिस्ट्रर/सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया। 

आखिरकार टीम के अथक प्रयास के बाद दोनों संदेहियों को सावरिया रायपुर के होटल में रूकना पाया गया। होटल से प्राप्त रिकॉर्ड के अनुसार 02 संदेही की पहचान की गई जिसमें संदेही का नाम अब्दुल मन्नान कुरैशी उम्र लगभग 54 वर्ष पता प्लांट साइड कुरैशी मोहल्ला, राउरकेला जिला सुंदरगढ़ (उड़ीसा) तथा संतोष साव उम्र 38 वर्ष पता मधुसुदन मॉल, प्लांट साइड कुरैशी मोहल्ला, राउरकेला जिला सुंदरगढ़ (उड़ीसा) पाया गया।आर पी एफ टास्क टीम को 25 अप्रैल को संदेही आरोपियों के राउरकेला में होने की जानकारी मिली। आरपीएफ के द्वारा मामले की सटीक एवं विस्तृत जानकारी पुलिस अधीक्षक (रेल) रायपुर को दी गई, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Post a Comment

0 Comments