मोहम्मद सईद
शहडोल 23 मई। ट्रेनों में यात्रा करने की तैयारी में जुटे यात्रियों को एक बार फिर परेशानियों से दो-चार होना पड़ेगा। रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें सामान्य यात्री ट्रेनों से लेकर सुपर फास्ट एक्सप्रेस तक शामिल हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 से 7 जून तक झलवारा में नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
अंबिकापुर-जबलपुर भी प्रभावित
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार 1 से 7 जून को गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 3 से 9 जून को गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर, 2 से 7 जून को गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस और 3 से 8 जून को गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।जानकारी के अनुसार 2, 4 एवं 6 जून को गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, 3, 5 और 07 जून को गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा, 2, 5 जून को गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस, 3 एवं 6 जून को गाड़ी संख्या 125356 रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, 3 एवं 6 जून को गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 4 एवं 7 जून को गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 1 जून को गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 2 जून को गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 5 जून को गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस, 7 जून को गाड़ी संख्या 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 3, 5 एवं 7 जून को गाड़ी संख्या 51755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर, 3, 5 एवं 7 जून को गाड़ी संख्या 51756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर, 2 एवं 7 जून को गाड़ी संख्या 61601 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर और 3 एवं 8 जून को गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर रद्द रहेगी।
यह परिवर्तित मार्ग से चलेगी
इस दौरान 2 से 6 जून को गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस व्हाया बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट एवं गोंदिया से होते हुए चलेगी। 2 से 6 जून को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस व्हाया गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी एवं बरौनी से होते हुए चलेगी।

2 Comments
Narmada or utkal ka naam nahi hai iss list me ye achhi baat hai.
ReplyDeleteइंटरलॉकिंग काम में इतना समय क्यों लिया जाता है? या फिर इसका नाम लेकर जानबूझकर यात्री गाड़ी को बंद किया जाता है और सिर्फ मालगाड़ी चलाई जाती है नहीं तो मालगाड़ी के परिचालन को भी इसी औसत में बंद होना चाहिए।
ReplyDelete