Ticker

6/recent/ticker-posts

पशु तस्करी का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा, 10 हजार का इनाम था घोषित

मोहम्मद सईद

शहडोल 1 जून। अवैध हथियार रखने और पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहे सरगना व उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार करने की उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आरोपी फरार पशु तस्कर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। मामला अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र का है। कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल ने बताया कि 3 मई को मुखबिर से मिली सूचना पर गुरूकृपा ढ़ाबे के पास अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू के मकान से मुस्तहीफ खान निवासी ग्राम उमरपुर  जिला मुजफ्फरनगर और मोहम्मद नसीम निवासी खूथी जिला सतना  के कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया था। इस मामले में आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू और उसका भाई वाजिद खान  फरार था। थाना प्रभारी श्री शुक्ल ने बताया कि साथ ही 3 मई को ही उक्त आरोपियों द्वारा एक पिकअप में मवेशी भरवाकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था, जिस पर पशु क्रूरता अधिनियम तथा मप्र कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस मामले का भी आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू  फरार था। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। 

बुढार का चर्चित भी गिरफ्तार

पशु तस्करी के इस सरगना और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कोतमा थाना प्रभारी रत्नाबर शुक्ल ने मुखबिरों का जाल बिछाया हुआ था और इसी का परिणाम रहा कि मुखबिर से सूचना के बाद कोतमा पुलिस ने घेराबंदी कर फरार पशु तस्कर आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू निवासी कोतमा तथा उक्त दोनों मामलों में संलिप्त आरोपी पशु तस्कर मोहित सिंह परिहार निवासी ग्राम इटमा थाना नागौद जिला सतना हाल निवासी बुढार को गिरफतार कर लिया। दोनों आरोपियों पशु तस्करों को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछतांछ कर आगे कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

 इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन में इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में कोतमा थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ सउनि विनय सिंह, गोविन्द प्रजापति, अजीत सिंह  थाना अजाक प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव, आरक्षक गुरू प्रसाद चतुर्वेदी, भानू प्रताप सिंह, पंकज मिश्रा सायबर सेल अनूपपुर और चालक आरक्षक अनिल की सहाहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments