Ticker

6/recent/ticker-posts

पेड़ की ओट में छिपे भालू ने युवक को किया लहूलुहान

मोहम्मद सईद

शहडोल 2 जून। एक युवक अपने साथियों के साथ लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था। वह लकड़ी बीनने में जुटा था कि तभी पेड़ की ओट में छिपे एक भालू ने उस पर अचानक झपट्टा मारा और उसे बुरी तरह से लहू लुहान कर दिया। अपने दोस्त के ऊपर भालू का हमला होते देख उसके साथियों ने हल्ला मचाना शुरू किया तो भालू घायल युवक को छोड़कर जंगल के अंदर चला गया। यह घटना बांधवगढ टाइगर रिज़र्व अंतर्गत मानपुर बफर के चितावर क्षेत्र की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बांधवगढ टाइगर रिज़र्व अंतर्गत मानपुर बफर में खोरी जंगल से सटे नेउसी बीट के पीएफ 372 चितावर क्षेत्र में रविवार दोपहर कुछ युवक लकड़ी बीनने गए हुए थे। इसमें भईया लाल उम्र 38 वर्ष भी था। भईया लाल लकड़ी बीन रहा था कि तभी पेड़ की आड़ में छिपे एक भालू ने उस पर जोरदार हमला कर दिया। भालू ने उसके शरीर में कई जगह इतने गंभीर चोट किए कि उसका पूरा शरीर लहूलुहान हो गया। भालू के हमले को देख उसके साथियों ने हल्ला मचाया तब भालू भईया लाल को घायल अवस्था में छोड़कर जंगल की ओर चला गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मानपुर बफर टीम को दी, जिसके बाद घायल भईया लाल को इलाज के लिए मानपुर अस्पताल ले जाया गया था, जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे शहडोल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। 

सुर्खियों में है टाइगर रिजर्व

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इन दिनों सब कुछ सामान्य नहीं है। रोजाना ऐसी घटनाएं घटित हो रही है जिसके चलते बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व सुर्खियों में बना हुआ है। कभी भालू का शव मिलता है, तो कभी तेंदुआ का कंकाल। बाघ के हमले में ग्रामीणों के घायल होने की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। इन घटनाओं से बांधवगढ़ की अंदरुनी व्यवस्था और निगरानी गश्ती को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि जंगल की निगरानी गश्ती में उदासीनता बरती जाती है और नियमित गश्त नहीं होती है। घटना घटित होने के बाद जब मीडिया में हल्ला मचता है तो गश्ती बढ़ाई जाती है।

Post a Comment

0 Comments