Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रेन से गांजा ले जाने की फिराक में थे युवक, आरपीएफ के हत्थे लग गए


मोहम्मद सईद

शहडोल 2 जून। ट्रेन से गांजा ले जाने की फिराक में रेलवे प्लेटफार्म में खड़े चार युवकों को आर पी एफ ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लगभग 10 किलो अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत लगभग दो लाख रूपए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर दिनेश सिंह तोमर के निर्देशानुसार व शहडोल आरपीएफ थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में आरपीएफ द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध इस समय ऑपेरशन नारकोस चलाया जा रहा है। जिसके तहत नियमित रूप से स्टेशन की चेकिंग की जा रही है। 

संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से मिली जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में आरपीएफ थाने शहडोल के उप निरीक्षक आरके. मीणा अन्य जवानों के साथ शहडोल रेलवे स्टेशन पर 2 जून की रात्रि गश्त कर रहे थे तभी प्लेटफॉर्म नंबर-2/3 के पूर्वी छोर पर 4 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए। आर पी एफ जवानों ने संदेह के आधार पर जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम व पता शैलेन्द्र पटेल उम्र-32 वर्ष, पता-बाबूपुर, वार्ड नंबर-10, थाना रामनगर, जिला-मैहर, राजा पटेल, उम्र-32 वर्ष, पता-गोंदहा, थाना रामनगर, जिला-मैहर, अजय कुमार पटेल उम्र-23 वर्ष पता-इटमा कोठार, थाना-अमरपाटन, जिला मैहर और कोदू लाल यादव उम्र-20 वर्ष, पता-बतैया, थाना-रामनगर, जिला-मैहर बताया। आरपीएफ जवानों ने जब उनके पास रखे एक बैंगनी रंग के प्लास्टिक के थैले व काले रंग के पिट्टू बैग की तलाशी ली तो उनमें भूरे रंग के टेप से लपेटे हुए कुल 05 पैकेट मिले जिनमें मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था। इन युवकों के पास से कुल 10.090 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 2,01,800 रुपए है। आरपीएफ के उप निरीक्षक आरके मीना ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराते हुए नियमानुसार प्रारंभिक कार्यवाही की और उक्त गांजा को मौके पर जब्त किया गया। उप निरीक्षक श्री मीणा ने बताया कि आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए दस्तावेजों सहित चारों आरोपियों व जब्त मादक पदार्थ गाँजे को जी आर पी शहडोल को सुपुर्द किया गया, जहाँ उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा- 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments