मोहम्मद सईद
शहडोल, 24 अगस्त। संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत ऑब्जर्वर की राय शुमारी के बाद नियुक्त किए गए मध्य प्रदेश के जिला कांग्रेस कमेटी के सभी अध्यक्षों को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने दिल्ली बुलाया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इस समय दिल्ली में शीर्ष नेताओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के अध्यक्ष अजय अवस्थी (अज्जू) भी इस प्रशिक्षण में शामिल हैं। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सभी जिला अध्यक्षों की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में एक बैठक हुई। जिसमें सभी जिला अध्यक्षों को संगठन सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य और कांग्रेस की आगे की रणनीति से अवगत कराया गया।
डिनर में शामिल हुए सभी नेता
बैठक के बाद जिला अध्यक्षों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी सहित कांग्रेस के कई अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। मेल-मुलाकात के बाद सभी जिला अध्यक्ष डिनर में शामिल हुए। बताया जा रहा है, कि डिनर में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी मौजूद रहे।
संगठन चलाने का दे रहे है टिप्स
रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में सभी जिला अध्यक्षों का एक प्रशिक्षण चल रहा है। बताया जा रहा है, कि यह प्रशिक्षण सुबह 9 बजे शुरू हुआ है और शाम 7 बजे तक चलेगा। बताया जा रहा है, कि इस प्रशिक्षण में सभी जिला अध्यक्षों को इस बात की जानकारी दी जा रही कि उन्हें किस तरह से संगठन को चलाना है और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट कर किस तरह से कांग्रेस को मजबूत करना है।
सभी को साथ लेकर करेंगे काम-अजय
जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के अध्यक्ष अजय अवस्थी ने दिल्ली से "खबरें अभीतक" से विशेष चर्चा की। चर्चा के दौरान यह पूछे जाने पर कि उनका कार्य करने का तरीका कैसा रहेगा, तो उन्होंने कहा कि वे वरिष्ठ नेताओं को सम्मान देकर और युवाओं को साथ लेकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी से चर्चा की जाएगी कि कैसे संगठन को मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा की संगठन को किसी तरह का कोई नुकसान ना हो। कांग्रेस में गुटबाजी से जुड़े प्रश्न के जवाब में श्री अवस्थी ने कहा की कांग्रेस में किसी तरह का कोई गुट नहीं है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष का यह भी कहना है, कि नियुक्ति के बाद से ही उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर मार्गदर्शन मांगा है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली से आने के बाद दूसरी कड़ी में वे ग्राम स्तर पर जाकर ग्रामीण कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उनसे भी सलाह मशवरा करेंगे। उनका कहना है, कि सभी के साथ मिल बैठ कर बात की जाएगी। श्री अवस्थी ने यह भी बताया कि दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात कर संगठन के संदर्भ में चर्चा की है और मार्गदर्शन मांगा है।
शीर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभार
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अवस्थी ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं उस पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयत्न करुंगा। श्री अवस्थी ने यह भी कहा कि जिले के समस्त वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मार्गदर्शन एवं उनका अनुभव प्राप्त करूंगा, जिससे की आगामी समय में संगठन को उस मुकाम तक पहुंचाया जा सके जिसका सपना हमारे नेता राहुल गांधी ने देखा है।
अध्यक्ष के स्वागत में 26 को रैली
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा 26 अगस्त को नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अजय अवस्थी के स्वागत में एक रैली का आयोजन किया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इस रैली की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार यह रैली दोपहर 12 बजे जय स्तंभ से प्रारंभ होगी और कांग्रेस भवन में इस रैली का समापन होगा। रैली के बाद कांग्रेस भवन में बैठक का भी आयोजन किया गया है।



0 Comments