Ticker

6/recent/ticker-posts

नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

मोहम्मद सईद

शहडोल, 25 अगस्त। नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 ट्रकों को जब्त किया है। इन जब्त ट्रकों को जब पुलिस लाइन लाया गया तो वहां ट्रकों की लंबी कतार लग गई। यह उल्लेखनीय कार्यवाही शहडोल संभाग अंतर्गत अनूपपुर जिले की यातायात पुलिस ने की है। अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस अनूपपुर ने एक विशेष अभियान चलाया। इस विशेष अभियान के तहत शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए चालकों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 भारी वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इन ट्रकों को पुलिस लाइन लाकर खड़ा कराया गया। यातायात पुलिस के इस विशेष अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।

कोर्ट ने लगाया जुर्माना

अनूपपुर के यातायात प्रभारी विनोद दुबे ने "'खबरें अभीतक" को बताया कि सभी वाहन चालकों पर ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत प्रकरण दर्ज कर कोर्ट भेजा गया था। इन वाहन चालकों पर कोर्ट द्वारा लगभग 10-10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। यातायात प्रभारी श्री दुबे ने बताया कि जिन वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है उन चालकों के लाइसेंस निलंबन करने के लिए परिवहन विभाग को रिपोर्ट भी भेजी जा रही है। 

कार्रवाई लगातार जारी रहेगी-दुबे

यातायात प्रभारी विनोद दुबे ने सभी वाहन चालकों से अपील की है, कि वे नशे की हालत में कतई वाहन ना चलाएं। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments