Ticker

6/recent/ticker-posts

लोन दिलाने के नाम पर लगाया करोड़ों का चूना, अब पुलिस ने धर दबोचा

मोहम्मद सईद

शहडोल 15 सितंबर। एक नटवरलाल जिले के बेरोजगार युवकों को अपने झांसे में लेकर उन्हें पहले भारी भरकम लोन दिलाने का लालच देता था। और फिर उन्हें यह बताता था कि जो लाखों रुपए की सब्सिडी तुम्हें मिलेगी उसमें से कुछ रकम मुझे एडवांस में दे दो, ताकि मैं आपके काम को जल्द करा दूं। ऐसा करके इसने अनेकों बेरोजगार युवाओं को करोड़ों रुपए की चपत लगा डाली। इतना ही नहीं ये शातिर दिमाग सोशल मीडिया में प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक व्यक्तियों के विरुद्ध अश्लील टिप्पणी भी करता था और घटिया किस्म की रील भी बनाता था। जिले जैतपुर पुलिस ने इस नटवरलाल को गिरफ्तार कर लिया है। जैतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जियाउल हक ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पता चला कि आरोपी अनुज शुक्ला पिता राम शिरोमणि शुक्ला निवासी ग्राम भाटिया के विरुद्ध कई जिलों में धोखाधड़ी के मामले चल रहे हैं। जिसमें शासकीय अधिकारियों का नाम लेकर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम से जनता से 2 करोड़ से ज्यादा वसूले गए हैं। 

जबलपुर में भी की लाखों की ठगी

आरोपी अनुज शुक्ला ने शहडोल जिले के साथ ही अनूपपुर और उमरिया जिले में भी अपना मायाजाल फैलाया था। चंद दिन पहले जबलपुर जिले के थाना पाटन में अनुज शुक्ला के विरुद्ध 55 लाख रुपए की धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद हुआ है और पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। सोशल मीडिया में प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक व्यक्तियों के विरुद्ध अश्लील टिप्पणी करने और रील बनाने के मामले में जैतपुर थाने में पूर्व में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। जैतपुर पुलिस आरोपी अनुज शुक्ला की तलाश कर रही थी कि तभी उसे जानकारी लगी की आरोपी अनुज शुक्ला जबलपुर की तरफ से कहीं और भागने की फिराक में है। मुखबिर से मिली इस पुख्ता सूचना के बाद जैतपुर पुलिस की एक टीम सक्रिय हो गई और उसने अनुज शुक्ला का पीछा करना शुरू कर दिया। काफी पीछा करने के बाद अनुज शुक्ला को आखिरकार जैतपुर पुलिस ने शहडोल में धर दबोचा। जैतपुर पुलिस ने आरोपी अनुज शुक्ला के खिलाफ धारा 296 बीएनएस और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव के निर्देशन में इस नटवरलाल की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जैतपुर जियाउल हक, एएसआई लाल दास चौधरी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह व रावेंद्र वर्मा और साइबर सेल के अमन मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments