मोहम्मद सईद
नागपुर, 15 सितंबर। अर्बन बैंक (एम्प्लाई कॉपरेटिव क्रेडिट सोसायटी) का 96 वां वार्षिक अधिवेशन गत दिवस यहां संपन्न हुआ। वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी पू.तटीय रेलवे पत्रदु जी ने की जबकि मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक नागपुर दीपक गुप्ता रहे। विशिष्ठ अतिथि उदय भारती वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी नागपुर द्वारा अर्बन बैंक के परिवर्तन एप का शुभारंभ किया गया।
अल्प समय में वादों को पूरा किया-सिंह
वार्षिक अधिवेशन में चेयर पर्सन एस पी सिंह ने बताया कि सितम्बर 2024 को अर्बन बैंक में परिवर्तन पैनल विजयी हुआ था। एक वर्ष के अल्प समय मे घोषणा पत्र में किये वादे अनुसार लोन पर ब्याज दर 10 से 9 प्रतिशत, लोन राशि 20 लाख तक, लोन राशि का 0.25 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान से लोन बीमा देने की सुविधा, डिविडेंट पर 7 से 7.5 प्रतिशत ब्याज दर, उन्नत व नए हालीडे होम, हालीडे होम आवंटन में पारदर्शिता के साथ-साथ आज सम्पूर्ण रेलवे कोपरेटिव क्रेडिट सोसायटी में एप बेस प्रथम सोसायटी बन गया है। जिससे सभी शेयर धारकों को अब आन लाइन सुविधा प्रदान होगी। वह अपने मोबाईल पर ही खाते का विवरण, लोन किश्त जानकारी, हालीडे होम बुकिंक कर सकेगा। चेयर पर्सन एस पी सिंह ने बताया कि भविष्य में लोन भी एप द्वारा ही करने का प्रस्ताव है। अधिवेशन में दक्षिण पूर्व, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं पूर्व तटीय रेलवे के 18 डायरेक्टर सहित 691 डेलीगेट ने सोसायटी को और उन्नत करने के लिए अपने सुझाव दिए। अर्बन बैंक बिलासपुर के डॉयरेक्टर रामकुमार यादव ने भी अपना सुझाव दिया। वार्षिक अधिवेशन में भविष्य में सभी शेयर धारकों को और सुविधा प्रदान करने का संकल्प लिया।


0 Comments