Ticker

6/recent/ticker-posts

जंगल के गश्ती दल को मिला बाघ का शव

मोहम्मद सईद

शहडोल 19 सितंबर। टाइगर के लिए मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघ का शव टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने बरामद किया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों का कहना है, कि आपसी संघर्ष के कारण इस बाघ की मौत हुई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 19 सितम्बर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र में बीट (आर एफ 404) में गश्त के दौरान कर्मचारियों को एक मृत बाघ शावक (मादा) की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही विभागीय अमले द्वारा तुरंत स्थल पर पहुँचकर मानक संचालन प्रक्रिया (एस ओ पी) के तहत आवश्यक कार्यवाही की गई। जिसमें यह जानकारी हुई की यह बाघ शावक (मादा) है और इसकी आयु लगभग 1 से 2 वर्ष है। अधिकारियों का अनुमान है कि इसकी मृत्यु का कारण आपसी संघर्ष है।

मेटल डिटेक्टर से शव की जांच

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉक्टर अनुपम सहाय का कहना है, कि वन्य प्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के निर्देशानुसार सभी प्रक्रियाएं पूर्ण की गई और मृत बाघ शावक का पंचनामा तैयार कर स्थल का संरक्षण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि डॉग स्क्वायड से शव तथा स्थल की जांच कराई गई है और मेटल डिटेक्टर से शव की जांच की गई है।

प्रयोगशाला भेजा जाएगा नमूना

क्षेत्र संचालक डॉ. सहाय ने बताया कि सक्षम वन्य चिकित्सक की उपस्थिति में विस्तृत पोस्टमार्टम परीक्षण किया गया और विधिवत नमूना संकलन किया गया है, जिसे जिसे परीक्षण के लिए अधिकृत प्रयोगशाला भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को मृत बाघ के शव दाह की कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments