Ticker

6/recent/ticker-posts

जागरूकता कार्यक्रम में पोषण, स्वास्थ्य एवं साइबर सुरक्षा की दी जानकारी

मोहम्मद सईद

शहडोल, 20 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह 2025 एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला स्तर पर पोषण स्वास्थ्य एवं साइबर सुरक्षा पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा द्वारा कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को अच्छे पोषण तथा स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के काउंसलर द्वारा बालिकाओं की माहवारी, स्वच्छता तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे जानकारी दी गई। साइबर सुरक्षा के संबंध में पुलिस विभाग साइबर शाखा के सत्य प्रकाश द्वारा साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल फ्रॉड के बारे में अवगत कराया तथा बच्चों की जिज्ञासों का समाधान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती संगीता भगत ने मिशन शक्ति और बाल विवाह के संबंध में जानकारी प्रदान की। जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने पास्को एक्ट और दागना कुप्रथा की रोकथाम के बारे में उपस्थित बच्चों को वीडियो क्लिप तथा पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी।

महिला बाल विकास द्वारा पोषण माह के अंतर्गत पोषण के महत्व, चीनी, नमक एवं तेल के कम उपयोग के साथ ही स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित कर थीम को बताते हुए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हित लाभ के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा ने बच्चों की स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा एवं आदि कर्मयोगी की जानकारी दी। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी बाजपेयी द्वारा बाल अधिकार व बाल संरक्षण के संबंध पर बच्चों से संवाद किया गया। अंत में प्राचार्य देवेंद्र श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सभी अतिथियों ने कन्या परिसर में बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण भी किया।

Post a Comment

0 Comments