मोहम्मद सईद
शहडोल, 20 सितंबर। बीती रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। कोयला लोड करने जा रही एक मालगाड़ी के चार डिब्बे अचानक पटरी से नीचे उतर गए। इनमें दो डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए, जिससे कुछ देर तक रेल यातायात भी बाधित रहा। यह घटना अनूपपुर जिले के कोतमा रेलवे स्टेशन के पास बीती रात की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी कोयला लेने के लिए गोविंदा साइडिंग जा रही थी कि तभी कोतमा स्टेशन के पास शनिवार रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे इस मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। इनमें दो डिब्बे पूरी तरह से पलट गए। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कोतमा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घटना की खबर लगते ही आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। रेलवे ने घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक तकनीकी टीम गठित की है।

0 Comments