Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने सांसद ने खरीदा कोदो व सत्तू

मोहम्मद सईद

शहडोल, 25 सितंबर। सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्काे एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली ने गुरुवार को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ परिसर में आयोजित आदि सेवा पर्व कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग ने अपनी-अपनी योजनाओं व गतिविधियों का प्रदर्शन किया। सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने आजीविका मिशन से जुड़ी बहन श्रीमती उर्मिला सिंह से संवाद कर उनकी आजीविका संबंधी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सांसद ने स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देते हुए उनसे कोदो एवं सत्तू खरीदा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देते हुए ऑन लाइन बारकोड स्कैन कर भुगतान किया। सांसद द्वारा किए गए इस प्रयास की सभी ने सराहना की।

खीर का स्वाद चखकर की प्रशंसा

सांसद श्रीमती सिंह ने पोषण प्रदर्शनी में स्थानीय महिलाओं द्वारा बनाए गए विभिन्न पौष्टिक व्यंजनों की जानकारी ली। उन्होंने खीर एवं सत्तू का स्वाद चखते हुए इनकी गुणवत्ता की प्रशंसा की और कहा कि पौष्टिक भोजन ही स्वस्थ समाज की आधारशिला है, इसलिए प्रत्येक परिवार को संतुलित आहार अपनाना चाहिए।।इस दौरान विधायक फुंदेलाल सिंह मार्काे एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली ने भी विभागीय प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आदि सेवा पर्व जनजातीय समाज को शासन की योजनाओं से सीधे जोड़ने का एक प्रभावी मंच है, जिससे समाज का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित होगा। जनपद पंचायत परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएँ और जनजातीय समाज के लोग उपस्थित रहे। 

एक पेड़ मां के नाम किया पौधरोपण

सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, विधायक फुंदेलाल सिंह मार्काे, कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वाल्मीकि राठौर, जिला योजना समिति के सदस्य एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर सांसद श्रीमती सिंह ने कहा कि मां के नाम पर लगाया गया हर पौधा हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन दायिनी विरासत बनेगा। विधायक फुंदेलाल सिंह मार्काे ने कहा कि पेड़ लगाना केवल पर्यावरण की रक्षा करना ही नहीं, बल्कि धरती माँ और अपनी जन्मदात्री माँ के प्रति सच्ची समर्पण भी है। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि हर व्यक्ति यदि एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करे, तो आने वाले समय में यह अभियान हर घर और हर आंगन तक हरियाली पहुंचा देगा।


Post a Comment

0 Comments