मोहम्मद सईद
शहडोल 4 सितंबर। संभागीय मुख्यालय की शासकीय पूसा भाव ठाकरे जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को पर्ची बनवाने की जटिल प्रक्रिया के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी परेशानी को लेकर जिला युवा कांग्रेस शहडोल ने अस्पताल की सिविल सर्जन श्रीमती शिल्पी सराफ को एक ज्ञापन सौंपा है। जिला युवा कांग्रेस शहडोल जिला महासचिव निशांत जोशी और जिला महासचिव प्रियांशु चौबे (सोनू) द्वारा सिविल सर्जन को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जिला अस्पताल में आपातकालीन और गंभीर बीमारी के मरीजों को पर्ची कटवाने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आपात स्थिति में जब मरीज की हालत गंभीर होती है, उस समय त्वरित उपचार की आवश्यकता होती है। किंतु पर्ची कटवाने की प्रक्रिया लंबी और जटिल होने के कारण, मरीज को समय पर चिकित्सा नहीं मिल पाती। इसके चलते मरीज के परिजन तनाव और असमंजस की स्थिति में आ जाते हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि विशेष रूप से देखा गया है कि इमरजेंसी मरीजों को भी सामान्य लाइन में लगना पड़ता है। कभी-कभी पर्ची कटवाने में इतना समय लग जाता है कि मरीज की स्थिति और अधिक बिगड़ जाती है।
युवा कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि इमरजेंसी मरीजों के लिए पर्ची कटवाने की अलग/त्वरित व्यवस्था की जाए। इमरजेंसी वार्ड में एक अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया जाए, जहां तुरंत पर्ची बनाई जा सके। जिम्मेदार कर्मचारियों को इस संबंध में उचित निर्देश दिए जाएं कि वे इमरजेंसी मरीजों की प्राथमिकता के आधार पर त्वरित सहायता करें। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से ब्लॉक सोहागपुर अध्यक्ष शेख साजिल (सनी), नगर उपाध्यक्ष सुहेल आलम, सत्यम प्रजापति, अनूज, शिवम पटेल, शशि पांडेय (सतन), बिलाल, बदल, मोनू, अनस खान, शमी, संजीव भास्कर, गौरव और सैफ सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


0 Comments