मोहम्मद सईद
शहडोल 4 सितंबर। जंगल में अवैध तरीके से प्रवेश करने, पिहरी उखाड़ने और वन्य प्राणियों का पीछा करने जैसे आरोपों पर निरीह आदिवासियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेजने का मामला जब तूल पकड़ा तो जिला प्रशासन ने इसकी जांच करने के लिए एक समिति गठित कर दी। निरीह आदिवासियों के साथ की गई इस कार्रवाई के विरोध में भारतीय जनता पार्टी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी बड़े मुखर तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया है। यह पूरा मामला बांधवगढ टाईगर रिजर्व के पनपथा रेंज से जुड़ा हुआ है और इसके मुख्य किरदार के रूप में पनपथा के एसडीओ भूरा गायकवाड चर्चाओं में हैं।
सीईओ की अध्यक्षता में समिति गठित
बांधवगढ टाईगर रिजर्व के पनपथा रेंज अंतर्गत राहगीरों एवं नागरिकों पर एसडीओ फारेस्ट भूरा गायकवाड एवं उनकी टीम व्दारा फर्जी प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की शिकायत मिलने पर उमरिया कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है। समिति में संभागीय मंडल प्रबंधक वन विकास निगम मंडल उमरिया आई एफ एस अमित पटौदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर टी आर नाग, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागेन्द्र सिंह अनुभाग मानपुर सदस्य शामिल हैं। समिति उक्त प्रकरण की विस्तृत जांच कर अपना अभिमत सात दिवस के अंदर प्रस्तुत करेगी।
एसडीओ पर यह है आरोप
एसडीओ पनपथा भूरा गायकवाड़ पर आरोप है, कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र के मझौली बीट के तीन अलग-अलग स्थान क्षक क्रमांक आर एफ 403, क्षक क्रमांक 399 और क्षक क्रमांक 404 से 12 व्यक्तियों को पिहरी तोड़ने के आरोप में एसडीओ पनपथा भूरा गायकवाड़ ने जंगल में अवैध प्रवेश के साथ पिहरी उखाड़ने और वन्य प्राणियों का पीछा करने की घटना बताते हुए आदिवासियों और राहगीरों पर विभिन्न धाराओं पर कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसडीओ पर हो कार्यवाही-भाजपा
भारतीय जनता पार्टी उमरिया के जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल के नेतृत्व में 12 ग्रामीण आदिवासियों के ऊपर वन विभाग की कार्यवाही के खिलाफ कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय को ज्ञापन सौंपा गया था। उमरिया भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल का कहना है कि कुछ ग्रामीण आदिवासी सड़क किनारे लगी पिहरी तोड़ रहे थे, उनके द्वारा किसी भी तरह का वन अधिनियम का उल्लंघन नहीं किया गया। लेकिन एसडीओ भूरा गायकवाड़ द्वारा ग्रामीणों पर जंगल में प्रवेश करने और जंगली जानवरों का पीछा करने का निराधार और तथ्यहीन आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा कुछ राहगीरों को भी जबरन में आरोपी बनाया है। उन्होंने कलेक्टर और क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ से मांग की थी कि मामले की पुनःजांच कराकर ग्रामीणों के ऊपर झूठा केस दर्ज करने वाले एसडीओ भूरा गायकवाड के खिलाफ कार्यवाही की जाए। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अग्रवाल का यह भी कहना था कि वे इस मामले को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक लेकर जाएंगे।
कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पुष्पराजगढ़ विधायक फुदेंलाल सिंह व जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया के अध्यक्ष इंजी. विजय कोल ने गत दिवस हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसडीओ कार्यालय पनपथा का घेराव कर गरीब आदिवासियों के ऊपर वन विभाग की कार्यवाही के खिलाफ और एफआईआर वापस लेने का मांग को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार मानपुर को ज्ञापन सौंपा था। कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री कोल का कहना है, कि जब तक आदिवासियों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।



0 Comments