शहडोल, 30 सितंबर। उमरिया जिले के नगर परिषद मानपुर में होटल प्रगति मैदान में नवरात्र के पावन पर्व पर दुर्गा उत्सव और भव्य डांडिया गरबा कार्यक्रम प्रगति गरबा नाइट्स सीजन 3 का आयोजन समिति द्वारा किया गया। गरबा महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत नगर के गणमान्य नागरिकों व समाजसेवियों द्वारा मां दुर्गा की पूजन अर्चन व दीप प्रज्ज्वलित करके महाआरती के साथ की गई। महाआरती में सभी प्रतिभागियों ने एक साथ मिलकर मां के भव्य दरबार में दीपक को हाथों में लेकर मां की भव्य आरती की। इसके बाद गणेश वंदना नृत्य किया गया। गरबा कार्यक्रम में 243 प्रतिभागियों ने भाग लिया और मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शको को रोमांचित कर दिया। सभी प्रतिभागियों को प्रगति गरबा नाइट्स समिति द्वारा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। समिति के सदस्य डॉ मुकेश चतुर्वेदी, चंद्रेश गुप्ता, शरद गुप्ता, विकास गुप्ता, शिव गुप्ता, साजन गुप्ता, राहुल गुप्ता, आशु गुप्ता, संदीप गुप्ता और सदस्यों ने सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, दर्शकों, प्रगति होटल के संचालक एवं मुख्य रूप से पुलिस प्रशासन का अंतर्मन से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

0 Comments