मोहम्मद सईद
बिलासपुर 7 अक्टूबर। रेल कर्मचारियों और बीमारी से जूझ रहे ऐसे लोग जिन्हें रक्त की आवश्यकता होती है उनके लिए सोमवार का दिन बेहद यादगार रहा। मौका था रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा जोनल मजदूर कांग्रेस बिलासपुर कार्यालय में सोमवार को रक्तदान शिविर के आयोजन का। इस रक्तदान शिविर में रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों, रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान कर मानवीय संवेदना का उदाहरण प्रस्तुत किया। शिविर में कुल 111 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। शिविर स्थल में सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया था, जहां रक्तदाता सेल्फी लेते हुए देखे गए। रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) बिलासपुर राजमल खोईवाल ने कहा कि रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर का पंचशील कार्यक्रम के तहत यह विशाल रक्तदान शिविर मानवता की रक्षा की बेहतरीन मिशाल है। उन्होंने कहा कि रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर रेल के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान करने के साथ ही अपने सामाजिक दायित्व को भी बहुत बढ़िया निभा रही है। उन्होंने आयोजनकर्ता मजदूर कांग्रेस के प्रति हृदय से आभार भी व्यक्त किया। रक्तदान शिविर शुभारंभ बिलासपुर मंडल सेक्रो अध्यक्ष श्रीमती भगवती खोईवाल ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष डी के स्वाइन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बिलासपुर जोन सुरेश पाल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर डॉ.अंशुमन मिश्रा और मंडल मुख्य अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती शांति पूर्ति उपस्थिति रहीं। जोनल महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण के निर्देश पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन समिति के अध्यक्ष मंडल समन्वयक बिलासपुर विजय अग्निहोत्री के कुशल नेतृत्व में हुआ।
कार्यक्रम का संयोजन उप मंडल समन्वयक व कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार धल, संयुक्त महामंत्री बी कृष्ण कुमार, सीआईसी प्रभारी जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव, केन्द्रीय पदाधिकारी जी एस आइच, डी डी महेश, शुभम उपाध्याय, अर्बन बैंक डॉयरेक्टर आर के यादव ने किया। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) बिलासपुर राजमल खोईवाल ने सर्वप्रथम रक्तदान किया। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर डॉ.अंशुमन मिश्रा, मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर रुहिना तौफिल, सहायक कार्मिक अधिकारी रंजन कुमार रुखियार ने भी रक्तदान किया। रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रक्तदान शिविर में आए हुए सभी अतिथियों का शाल व श्रीफल भेंटकर स्वागत किया।
49 वीं बार किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में रेलवे के मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों और रेल कर्मचारियों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री बी कृष्ण कुमार ने 49 वीं बार रक्तदान कर सभी को रक्तदान के प्रति एक प्रेरणा दी। इस रक्तदान शिविर में मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के 13 शाखाओं के पदाधिकारियों व रेलवे कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चांपा में रेलकर्मी पिता-पुत्र ने रक्तदान किया।


0 Comments