Ticker

6/recent/ticker-posts

7 दिवसीय बाणगंगा मेला उत्सव की तैयारियां पूर्ण, बुधवार सुबह होगा शुभारंभ

मोहम्मद सईद

शहडोल 13 जनवरी। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद शहडोल द्वारा बाणगंगा मेला मैदान में आयोजित किए जाने वाले सात दिवसीय मेला उत्सव की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। मेला में जहां बड़ी संख्या में खाने-पीने और दैनिक उपयोग से संबंधित सामानों की दुकानें सज चुकी हैं, वहीं मनोरंजन से संबंधित मेला भी झूला भी लग गए हैं। मेला उत्सव में मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों के साथ ही छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों के व्यापारी यहां पहुंचे हैं। मेला उत्सव के दौरान 7 दिनों तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जिसमें बाहर से आने वाले लोकप्रिय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा भी स्टाल लगाए जा रहे हैं। मेला उत्सव में आने वाले लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मेला उत्सव का शुभारंभ 14 जनवरी को सुबह 11:30 बजे क्षेत्रीय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के मुख्य आतिथ्य में होगा। शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद शहडोल के अध्यक्ष घनश्याम दास जायसवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय सिंह मरावी, भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय अवस्थी, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा "डोली" और नगर पालिका परिषद के पार्षद मंचासीन रहेंगे।

यह रंगारंग कार्यक्रम होंगे

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष घनश्याम दास जायसवाल ने "खबरें अभी तक" को बताया कि मकर संक्रांति मेला उत्सव के दौरान 14 जनवरी को भजन संध्या व विराटेश्वरी जागरण के स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, 15 जनवरी को सुनील माणिकपुरी द्वारा  छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक आर्केस्ट्रा प्रस्तुति और 16 जनवरी को भजन सम्राट धर्मेद्र पाण्डेय सुल्तानपुर द्वारा भजन संगीत की प्रस्तुति होगी। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री जायसवाल ने यह भी बताया कि 17 जनवरी को गोलू अहिरवार व अन्य कलाकारों द्वारा बुन्देलखण्डी कार्यक्रमों की प्रस्तुति, 18 जनवरी को दर्पण आर्केस्ट्रा ग्रुप ममता वर्मा द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति और 19 जनवरी को कराओके कार्यक्रम के साथ ही डांस शो, बाम्बे मेलोडी अनिल समुन्द्रे की प्रस्तुति होगी। श्री जायसवाल ने बताया कि मेला उत्सव के अंतिम दिन 20 जनवरी को आर्केस्ट्रा नाईट स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र होंगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम सांय 7 बजे से प्रारंभ होंगे।

मेला उत्सव का आनंद उठाएं-जायसवाल

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री जायसवाल ने नगर वासियों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपील की है, कि वे ऐतिहासिक बाणगंगा मेला मैदान पहुंचकर 7 दिवसीय बाणगंगा मेला उत्सव का भरपूर आनंद उठाएं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने बताया कि बाणगंगा मेला उत्सव के लिए मैदान में विशेष रूप से साफ सफाई कराकर दुकानों को कतारबद्ध तरीके से लगवाया गया है। उन्होंने बताया कि मेला उत्सव स्थल पर बिजली और पेयजल की व्यवस्था की गई है। 

Post a Comment

0 Comments