Ticker

6/recent/ticker-posts

समाधान से बिजली बकायादारों का होगा कल्याण

मोहम्मद सईद

शहडोल 14 जनवरी। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधिकारी इन दिनों विद्युत उपभोक्ताओं को समाधान योजना और उससे होने वाले लाभ से अवगत करा रहे हैं। विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं को यह भी बता रहे हैं, कि मध्य प्रदेश सरकार किस तरह उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बकाया बिजली बिल के भुगतान में छूट प्रदान की है। वहीं दूसरी ओर जिन ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं पर बिजली का लंबा बिल बकाया है और वह बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं तो उन ग्रामों में विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मर को बंद करने में भी पीछे नहीं हैं। अधीक्षण अभियंता जे एस नंदा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गत दिवस बिजली उपभोक्ताओं के पास पहुंचे और उन्होंने उपभोक्ताओं को मध्य प्रदेश सरकार की जनहितार्थ समाधान योजना के लाभ के बारे बताया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लंबे समय से विद्युत बिल (घरेलू एवं पंप) नहीं भरने वाले बकायादार उपभोक्ताओं द्वारा एक मुश्त राशि में देयक का भुगतान किया जाता है तो देयक राशि से 100 प्रतिशत अधिभार में छूट मिल सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के अंतर्गत देयक को किश्तों में भी भुगतान किया जा सकता है और किश्तों में भुगतान करने पर अधिभार में 70 प्रतिशत तक छूट मिल सकेगी।  

अधीक्षण अभियंता श्री नंदा ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचे जहां उपभोक्ताओं पर बिजली की भारी भरकम राशि बकाया है। कुछ ग्रामों में 225 उपभोक्ताओं का 12 लाख 33 हजार का राजस्व बकाया होने पर 8 ट्रांसफार्मर बंद करने की कार्यवाही भी विभाग द्वारा की गई है। वहीं कार्यपालन अभियंता जितेंद्र कुमार गुप्ता ने "खबरें अभी तक" को बताया कि जिले के  उपभोक्ताओं को समाधान योजना का लाभ आसानी से मिल सके, इसके लिए विभाग द्वारा शिविर भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उपभोक्ता सभी वितरण केंद्रों में एटीपी मशीन अथवा ऑनलाइन माध्यमों से भी इस योजना का त्वरित लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उनका कहना है, कि विभाग अंतिम पात्र उपभोक्ताओं को समाधान योजना का लाभ दिलाने हेतु निरंतर  प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments