Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑटोमेटिक डबिंग फीचर्स से कई प्रमुख भाषाओं में दर्शकों तक पहुंच रहीं ANT NEWS की खबरें

मोहम्मद सईद

शहडोल 15 जनवरी। वर्तमान डिजिटल के दौर में मोबाइल फोन में मानो पूरी दुनिया समय हुई है। एंड्राइड फोन में लोग यू ट्यूब का भी जमकर उपयोग कर रहे हैं। यही कारण है की अधिक से अधिक लोग यूट्यूब प्लेटफार्म में प्रवेश कर रहे हैं। यूट्यूब में ऐसा ही एक न्यूज़ प्लेटफॉर्म ANT NEWS (ऑल न्यूज़ टाइम्स) है, जिसने कम समय में ही एक गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि YouTube द्वारा हाल ही में ANT NEWS (ऑल न्यूज़ टाइम्स) को एक आधिकारिक ई-मेल भेजा गया है, जिसे एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि यह ई-मेल केवल उन्हीं चुनिंदा चैनलों को भेजा जाता है, जो YouTube के सख़्त गुणवत्ता मानकों, विश्वसनीयता और निरंतर सक्रियता पर खरे उतरते हैं।

ANT NEWS (ऑल न्यूज़ टाइम्स) के एडिटर इन चीफ मसूद जावेद क़ादरी ने चर्चा के दौरान बताया कि यू ट्यूब द्वारा ANT News चैनल पर Automatic Dubbing Feature सक्रिय करने की सूचना दिया जाना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है, कि ANT News अब राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। एडिटर इन चीफ श्री क़ादरी ने बताया कि अल्प समय में ANT News चैनल पर एक हज़ार से अधिक न्यूज़ वीडियो अपलोड कर चैनल को एक मज़बूत और भरोसेमंद न्यूज़ ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने यह भी बताया कि यू ट्यूब की इस श्रेणी में केवल वही चैनल चुने जाते हैं, जिनकी सामग्री न्यूज़, जर्नलिज़्म, सूचना और पब्लिक इंटरेस्ट से जुड़ी हो, जो नियमित रूप से अपडेट रहते हों और जिन पर कोई स्ट्राइक या गलत रिपोर्टिंग का इतिहास न हो। श्री कादरी ने यह भी बताया कि ANT News इन सभी मानकों पर पूरी तरह खरा उतरा है। उन्होंने भरोसा जताया कि ऑटोमेटिक डबिंग फीचर के माध्यम से अब ANT News की खबरें भारत ही नहीं बल्कि देश-दुनिया की कई प्रमुख भाषाओं में दर्शकों तक पहुंच रहीं हैं। ANT News के इस मुकाम तक पहुंचाने का श्रेय उन्होंने अपनी पूरी टीम को दिया है। श्री कादरी ने यूट्यूब के दर्शकों से गुजारिश की है, कि वे ANT NEWS (ऑल न्यूज़ टाइम्स) को सब्सक्राइब कर लें, ताकि सभी खबरें उन तक सरलता से पहुंचती रहें।


Post a Comment

0 Comments