Ticker

6/recent/ticker-posts

विकास का नया आयाम: पद्म विभूषण श्री रतन टाटा व्यापार परिसर का लोकार्पण

मोहम्मद सईद

शहडोल 20 जनवरी। शहडोल संभाग अंतर्गत अनूपपुर जिले की जैतहरी नगर परिषद विकास के नित आयाम स्थापित कर रही है। विकास की इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में पद्म विभूषण श्री रतन टाटा व्यापार परिसर का भव्य लोकार्पण समारोह गत दिवस जैतहरी में संपन्न हुआ। नगर परिषद जैतहरी द्वारा आयोजित इस गरिमा में कार्यक्रम में जैतहरी नगर के जन प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, व्यापारियों, महिलाओं एवं युवाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद के अध्यक्ष  उमंग अनिल गुप्ता ने की, जबकि कार्यक्रम में सीएमओ भूपेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, सभापति  कैलाश मरावी, सभापति श्रीमती कविता राठौर, पार्षद श्रीमती सरिता राठौर, पार्षद श्रीमती सुनीता जैन, पार्षद शकीला अब्दुल जलील, पार्षद आनंद अग्रवाल और पार्षद जानकी रजक सहित कई जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे।

रोजगार की नई संभावनाएं खुलेंगी-उमंग

अपने संबोधन में नगर परिषद अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए आवश्यक है। शिक्षा से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है और जब व्यक्ति विकसित होता है, तो नगर भी प्रगति करता है। अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि यह व्यापार परिसर न केवल रोजगार और व्यापार के अवसर बढ़ाएगा, बल्कि शिक्षा और स्वावलंबन की दिशा में भी नई संभावनाएं खोलेगा। उन्होंने परिसर को नगर के आर्थिक-सामाजिक विकास का महत्वपूर्ण केंद्र बताते हुए नगर परिषद की जनकल्याणकारी योजनाओं को निरंतर आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई। सीएमओ भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह व्यापार परिसर सुव्यवस्थित शहरी विकास का उदाहरण है, जिससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। उपस्थित अन्य अतिथियों और नगरवासियों ने भी व्यापार परिसर के लोकार्पण पर हर्ष व्यक्त किया व इसे जैतहरी के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक सशक्त कदम बताया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 18 लाख रुपए की लागत से इस परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग 20 दिन में पूरा हुआ है और इसमें 34 दुकान है। परिसर में साउंड सिस्टम के साथ ही एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है, जिससे शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रसारण देखा और सुना जा सकेगा। पानी के फव्वारे के साथ ही यहां लोगों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है।

यह भी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में राहुल गुप्ता, नरेश नापित, शेख अब्दुल जलील, लाल प्रताप राठौर, मोहम्मद बोहरा, दिनेश कोल, ओमप्रकाश कांकने, राजकुमार मिश्रा, भागचंद जैन, सिद्धार्थ सिंह राजा भैया, लीलाधर राठौर, बसंत जैन, गोपाल दास नामदेव, पुरुषोत्तम अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, प्रकाशचंद गुप्ता, दुर्गा गुप्ता, केदारनाथ गुप्ता, शीतला शर्मा, तस्लीम जुंजानी, काशिफ, नफीस, मनीष गुप्ता, रामचंद्र दुबे, अनिल प्रजापति, बसंत पाठक, अशोक राठौर, जगदीश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, शिव सराफ, प्रेमानंद द्विवेदी, मोहम्मद हुसैन बोहरा, अरविंद अवस्थी और विनोद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments