Ticker

6/recent/ticker-posts

SIR की प्रक्रिया में अनियमितताओं के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

मोहम्मद सईद

शहडोल 23 जनवरी। जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को SIR प्रक्रिया में हो रही गंभीर अनियमितताओं एवं सत्ता पक्ष द्वारा मतदाता सूची से नाम कटवाने की कथित साजिश के विरोध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लोकतंत्र को कमजोर करने की सुनियोजित कोशिश करार दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के अध्यक्ष अजय अवस्थी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि SIR प्रक्रिया के अंतर्गत सत्ता पक्ष से जुड़े व्यक्तियों द्वारा नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार कुछ खास वर्ग एवं विशेषकर अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के उद्देश्य से मनमानी सूचियाँ तैयार कर बी एल ओ के माध्यम से नाम कटवाए जा रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया के नियमों के अनुसार फार्म–7 के माध्यम से एक दिन में एक बूथ पर अधिकतम 10 आवेदन ही स्वीकार किए जा सकते हैं, लेकिन इसके विपरीत सूची के आधार पर सामूहिक रूप से नाम काटे जाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जो पूरी तरह असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक एवं नियम विरुद्ध है।

निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच कराई जाए-अजय

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय अवस्थी ने कहा कि मतदाता सूची से नाम हटाने की यह कार्रवाई सत्ता के संरक्षण में की जा रही है। यह न केवल चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास है, बल्कि लोकतंत्र की जड़ों पर सीधा प्रहार भी है। यदि इस प्रकार मतदाताओं के अधिकार छीने जाएंगे, तो निष्पक्ष चुनाव की कल्पना भी नहीं की जा सकती। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि SIR प्रक्रिया की निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच कराई जाए और नियमों के उल्लंघन में नाम काटने वाले दोषी अधिकारियों एवं राजनीतिक व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ तत्काल रोकी जाए और बी एल ओ के साथ राष्ट्रीय पार्टियों के बीच एल ओ को भी प्रक्रिया में साथ रखा जाए।

ज्ञापन सौंपते वक्त यह रहे उपस्थित

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय अवस्थी, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीनिवास शर्मा, जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, पूर्व पार्षद प्रभात पाण्डेय, जितेंद्र सिंह, व सुफियान खान, सोहागपुर ब्लाक अध्यक्ष प्रीतमदास सोनी और पार्षद पूर्णेन्द्र मिश्रा सहित कई अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments